इंदौर | सफाई सर्वे के लिए शहर की दीवारों पर पेंटिंग ओर रंगरोगन किया गया, लेकिन स्मार्ट सिटी के आफिस से महज सौ कदम दूरी पर सरकारी दीवारों पर फिल्मो के पोस्टर लगे है जहाँ से हर दिन निगम कमिश्नर आशीष सिंह की गाड़ी गुजरती है बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ददा मलखान सिंह’ के पोस्टर रीगल सिनेमा के आसपास लगाए गए है फ़िल्म कॉलोनी ओर धेनु मार्केट में इसके पोस्टर देखे जा सकते है ठेलेवालों को जरा से कचरे के लिए चालान बनाने वाले निगम के अफसर इन पोस्टरों की अनदेखी कर रहे है रीगल टाकीज़ में यह फ़िल्म दिखाई जा रही है जो शहर के आसपास के इलाको में बनाई गई है और कलाकार भी यही के है
Leave a Comment